Best motivational thoughts in hindi
* हमारी आदते हमारे जीने का ढंग decide करती है हम हर रोज क्या करते हैं किन लोगों के बीच रहते हैं किन किन लोगो से मिलते हैं अपना पूरा दिन कैसे बिताते हैं यह सब हमारी life को effect करता है कुछ बातें ऐसी होती हैं जो हमें अंदर ही अंदर झिंझोड़ कर रख देती है उनकी वजह से हम किसी से खुलकर बात भी नहीं कर पाते कुछ यादें ऐसी होती है जिनमें हम बस फस कर रह जाते हैं बहुत कोशिश करते हैं हम खुद को बदलने की पर वह चीजें नहीं हो पाती जो हम चाहते हैं आज मैं आपको कुछ ऐसी बातें बताऊंगी जो आपको अंदर से मजबूत बनाएगी जिससे आपके अंदर positive energy मिलेगी जो आपको बोलेगी की तुमको जो करना है वह कर मैं तेरे साथ हूं और जब हमारे कानों में ये words पड़ते हैं ना यार कि मैं तेरे साथ हूं और उससे हमें जो power मिलती है वो बाकी दिनों की power से कुछ हट के होती है कुछ कर दिखाने की energy उम्मीद करती हूं आपको मेरी इस article से थोड़ी मदद मिलेगी।

1. सबसे पहले अपने आपको proof करना छोड़ दीजिए सामने वाले को जो समझना है समझने दो कभी अपनी अच्छाई पेश मत करो की मैं ऐसी हूं वैसी हूं। लोग हमें अपने हिसाब से treat करते हैं कितनी भी कोशिश कर लो अच्छा दिखने की मगर लोग वही देखेगे जो उनको देखना है

2. आपका लोगो को जबरदस्ती impress करना यही दिखता है कि आप फालतू interest लेते हो सबमें बल्कि आप खुद को ऐसा बनाओ कि आप लोगो से नज़रे तक ना मिलाओ और लोग आप में interest लेने लगे।

3. अगला है move on होना दोस्तो अगर past में आपसे कोइ गलती हुई है आपने किसी का दिल दुखाया है या किसी ने आपका दिल दुखाया है आप उनसे माफी मांग लो और खुद उन्हें माफ कर दो।

4. इसके बाद है दोस्तो दूसरों की सफलता से खुश हो दूसरों की success party में खुद को शामिल करो ऐसा करने से आप खुद को ऐसी जगह पाओगे जहां सब success people होंगे और कामयाब लोगो के बीच रहने से आपको अंदर से हिम्मत मिलेगी जिस काम को करने से आप डरते हो वो काम आप automatically करने लगोगे।

5. इसके बाद है अपने आपको दूसरों से compare कभी मत करो हम सबकी यही problem होती है कि हम हम खुद को दूसरों की तरह देखने लगते है जबकि इस दुनिया में ना कोई आपके जैसा है और ना ही आप दूसरों की तरह हो सबकी life अलग अलग होती है इसी लिए खुद को दूसरों से कभी compare मत करो। 

motivational-quote-hindi