Aye Zindagi

1. क्या अजीब साल था 2020 यारो
किसी के सपने तो किसी के आपनो को ही ले गया।
2. उदास हूं पर.......
तुझ से नाराज़ नहीं हूं ए ज़िन्दगी
झूट कहूं तो सब कुछ है मेरे पास पर सच कहूं तो
तेरे सिवा कोई नहीं है खास ए ज़िन्दगी।

3. तकलीफें बहुत आती हैं जिंदगी में
मगर जीतता वही है जो......
तकलीफों से लड़कर आगे बढ़ जाता है।
4. जब लोग आपकी तरह बनने की कोशिश करने लगे
तो........
समझ जाना कि........
आप अपनी जिंदगी में सफल हो रहे हैं।

5. बोलकर नहीं
कुछ करके दिखाओ ऐ जिंदगी
लोग सुनने से ज्यादा देखना पसंद करते हैं।
6. उस व्यक्ति की बुराई मत कर ऐ जिंदगी
जिसने तुझे ठेस पहुंचाई है बल्कि
उस व्यक्ति का धन्यवाद कर
जिसने तुझे तेरी मंजिल दिखाई है।
hindi shayri photo ke sath
0 टिप्पणियाँ